दंगल हमारी पौराणिक संस्कृति का प्रतीक, इसे संजोए रखना हमारा कर्तव्य:दविंदर भुट्टो
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ उपमंडल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर अंदरौली में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में हिमाचल व पंजाब के नामी पहलवानों ने भाग लिया और अपनी कुश्ती प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। दंगल में पंजाब के रज्जाक मलेरकोटला ने उत्कृष्ट दांव-पेच दिखाते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। ऊना के राहुल को उपविजेता घोषित किया गया, वहीं तीसरे स्थान पर इमरान और चौथे स्थान पर गौरव रहे। दंगल का शुभारंभ कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक की उपस्थिति में हुआ। उन्होंने बतौर मुख्यातिथि दंगल में शिरकत करते हुए आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। बही दंगल कमेटी द्वारा दविंदर भुट्टो को दंगल में पहुंचने पर उनका ढोल की थाप पर भव्य स्वागत एवं मंच से सम्मानित किया।
भुट्टो ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि दंगल केवल खेल नहीं, बल्कि हमारी प्राचीन परंपरा, भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। उन्होंने दंगल आयोजन समिति को ₹11,000 की धनराशि प्रदान कर आर्थिक सहयोग भी दिया और कहा कि ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहन देना चाहिए। दंगल के दौरान मंदिर परिसर में मेला जैसा माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं व ग्रामीणों की भारी भीड़ ने दंगल का आनंद लिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मलांगड़,सूरम सिंह,सुखदेव परमार,राकेश कुमार,नरेंद्र शर्मा,ओंकार सिंह,दिनेश कुमार, कमलजीत सिंह के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।