नई दिल्लीः बेल्जियम के बूम में टुमॉरोलैंड डांस म्यूजिक फेस्टिवल की व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही थीं। मगर, फेस्टिवल शुरू होने से दो दिन पहले वहां हादसा हो गया है। बेल्जियम के बूम में टुमॉरोलैंड का मुख्य मंच आग की चपेट में आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आग काफी भीषण है। टुमॉरोलैंड डांस म्यूजिक फेस्टिवल दुनिया का सबसे चर्चित इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक फेस्टिवल में से एक है।
यहां दुनियाभर से लाखों फैंस पहुंचने की तैयारी में थे। फेस्टिवल शुरू होने से दो दिन पहले बुधवार 16 जुलाई को वहां भीषण आग लगी है। मुख्य स्टेज आग की चपेट में आकर खाक हो गया है। बता दें कि फेस्टिवल 18 जुलाई से शुरू होना है। यह वीडियो विरल भियानी ने शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बेल्जियम में आयोजित होने वाले फेस्टिवल के मुख्य मंच को आग में जलते देखा जा सकता है। लोकल पब्लिकेशन जीवीए की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बड़ी संख्या में आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर मौजूद हैं।
इलाके के लोगों को अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने की सलाह दी जा रही है। घटनास्थल पर हजारों कर्मचारी मौजूद हैं। खबर लिखे जाने तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। टुमॉरोलैंड की प्रवक्ता डेबी विल्म्सन ने डेर टेलीग्राफ को बताया, ‘आपातकालीन सेवाएं मौके पर हैं। अब हमारी प्रमुख प्राथमिकता सुरक्षा है’। हादसा उस वक्त हुआ, जब फेस्टिवल शुरू होने से पहले हजारों कर्मचारी तैयारियों में लगे थे। हादसे के दौरान इस फेस्टिवल में भाग लेने वाला कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था।