मोगाः जिले में दिन ब दिन आग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। किसान कड़ी मेहनत से उगाई फसल को आग में धधकता देख खून के आंसू रोते हुए नजर आते हैं। वहीं अब कुछ लोगों ने इससे निपटने के भी प्रयास करने शुरू कर दिए हैं। गांव रामूवाला के वासियों ने आग से निपटने के लिए गांव में ही फायर ब्रिगेड बनाई हुई है। इसी के चलते आज गांव में गेहूं की नाड़ को लगी आग पर गांव के लोगों ने खुद मशक्कत के बाद काबू पाया।
जानकारी मुताबिक, गांव रामूवाला चंडिक रोड पर आज खेतों में खड़ी नाड़ को आग लग गई।आग लगने का मुख्य कारण खेतों से गुजर रही बिजली की तारों में स्पार्किंग था। घटना का पता जैसे ही गांव वासियों को लगा तो सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया। इस आग के कारण 25 से 30 से एकड़ खड़ी नाड़ का भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि हमारे गांव में अपनी फायर ब्रिगेड गाड़ी है और मौके पर सभी गांव वासियों ने मिलकर आग पर काबू पाया है।