नई दिल्ली : शाजापुर में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग ढाबे पर खड़ी बस में आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। बस में एक यात्री सो रहा था, समय रहते वह भी बाहर निकल आया।
जानकारी के अनुसार यात्री आग में मामूली झुलसा है। इस आगजनी मेें बस और उसमें रखा सभी यात्रियों का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार बस में आग शाजापुर से 5 किलोमीटर दूर सनकोटा पेट्रोल पंप के सामने स्थित ढाबे पर लगी है। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर 12 बजे यात्री ढाबे पर चाय-नाश्ते के लिए उतरे थे। इसी दौरान थोड़ी देर बाद ही बस से आग की लपटे निकलने लगी।
स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। जानकारी के अनुसार करीब आधे घंटे बाद मौके परफायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही शाजापुर यातायात पुलिस, लालघाटी थाना पुलिस और उज्जैन जिले की तराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची है।