मोहाली: फेज-10 में स्थित पंजाब सरकार के प्रमुख कार्यालय कीरत भवन की ऊपरी मंजिल पर गुरुवार शाम करीब 6 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग से कार्यालय के दस्तावेज़ों और संरचना को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के दौरान कार्यालय के सभी कर्मचारी अपने घर जा चुके थे और उस समय चौकीदार ही मौजूद थे। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।