विधायक विवेक शर्मा ने 50 हजार की प्रदान की आर्थिक सहायता
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ विस क्षेत्र के अंतर्गत गांव समूर में स्कूटर मैकेनिक जसवंत सिंह पुत्र बलदेव सिंह की दुकान में अचानक आग लग गई। यह दुकान समूर बाजार के समीप स्थित है और पीड़ित जसवंत सिंह लंबे समय से यहां स्कूटर और मोटरसाइकिल मरम्मत का कार्य करता था। लगभग तीन लाख के नुकसान का अनुमान है।
अचानक दुकान में आग इस प्रकार भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखी दो मोटरसाइकिलें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इसके अलावा दुकान में मौजूद अन्य उपकरण और स्पेयर पार्ट्स भी आग की भेंट चढ़ गए। हालांकि समय रहते आग पर काबू पाया और आसपास की दुकानों या घरों तक आग को फैलने से रोका। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को इसका संभावित कारण माना जा रहा है।
घटना की सूचना पर क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित जसवंत सिंह से मुलाकात की और उनका ढांढस बंधाया। विधायक ने पीड़ित को तत्काल राहत प्रदान करते हुए 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी और यह आश्वासन भी दिया कि प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।