नई दिल्लीः मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित रबड़ की फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई। इस घटना के दौरान कर्मियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कर्मियों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने में कोशिशे की जा रही हैं। आग इतनी भीषण है कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही है।
बताया जा रहा है कि अब तक आग भीषण होने के कारण दमकल विभाग की 12 गाड़ियां लग चुकी है। आग लगने के दौरान फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।