मुजफ्फरपुरः चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के तारा विशनपुर निवासी सुरेश सिंह अपने चालक के साथ जा रहे थे। ब्रह्मपुरा थाना के बैरिया में वो टाइल्स पर हनुमान चालीसा लिखवाने आए थे। साथ ही पूजा सामग्री की भी खरीदारी करने मार्केट आए थे।
सामान लेकर सुरेश अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही कार चांदनी चौक स्थित ओवरब्रिज पर चढ़ी, कार से धुआं निकलने लगा। महज कुछ पल में ही आग की लपटे तेज हो गई। आनन-फानन में दोनों कार से बाहर निकल गए। मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस को दी गई और मौके पर दमकल की गाड़ी को बुलाया गया। दमकलकर्मी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार पूरी तरह से जल गई। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है।