जालंधर, ENS: फगवाड़ा गेट में मोबाइल हाउस की गली मे स्थित घर में भीषण आग लग गई। आग का पता चलते ही गली के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की दो गाड़ियां से मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के अधिकारी ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। दमकल विभाग को मोबाइल हाउस के पास खड़ी गाड़ियों के कारण घर मे लगी आग पर काबू पाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा।
दमकल विभाग के अधिकारी गली के बाहर खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए लोगों से अपील करते रहे। जिसकी शिकायत दमकल विभाग के कर्मी ने इलाके के पार्षद को दे दी है। जिसके बाद पार्षद ने इस मामले में बनती कार्रवाई करने का विभाग के कर्मियों को आश्वासन दिया है।