ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल अंब के अंतर्गत पंचायत पोलिया परोहतां में स्थित प्राचीन माता कामाख्या देवी मंदिर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित विशाल भंडारा श्रद्धा, भक्ति और उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे से पूर्व मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन का आयोजन किया गया। हवन में क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति, खुशहाली और जनकल्याण की कामना की गई। पूरे दिन मंदिर परिसर माता रानी के जयकारों से गूंजता रहा, जिससे वातावरण पूर्णतः भक्तिमय बना रहा।
इस आयोजन का नेतृत्व मंदिर प्रधान राकेश ठाकुर ने किया। उन्होंने बताया कि माता कामाख्या देवी की कृपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर भंडारे का आयोजन श्रद्धा भाव से किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
आयोजन को सफल बनाने में मेहर सिंह राणा, अनिल ठाकुर, सुनील ठाकुर, करतार सिंह ठाकुर, संजीव कुमार काका, सुनील सिंह, मेहर सिंह सहित मंदिर कमेटी के अन्य सदस्यों एवं स्वयंसेवकों ने दिन-रात सेवा कर अहम भूमिका निभाई। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भंडारे, साफ-सफाई और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया।
आयोजन समिति ने भंडारे में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं, स्थानीय जनता एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के माध्यम से समाज में भाईचारे और सद्भावना को मजबूत किया जाएगा।
