भुवनेश्वरः ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में आज ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई। घटना को लेकर बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहीं घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 520 पर 11 बजे के. बालिंग थाने के पास हुई। उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।’’ स्थानीय पुलिस, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के कर्मचारी बचाव अभियान में जुटे हैं।
घायलों को पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। के. बालिंग थाने के उप-निरीक्षक बासुदेव बेहरा के अनुसार, सड़क पर मुरम्मत कार्य के कारण बस गलत दिशा में चल रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दरवाजा जाम हो गया। स्थिति इतनी विकट थी कि घायलों को निकालने के लिए पुलिस और दमकल दल ने गैस कटर से बस की खिड़कियां काटीं।
दरअसल, पूजा पर्व का माहौल होने के कारण बस में यात्रियों की भीड़ ज्यादा थी। दुर्घटना स्थल से राउरकेला और बणई अस्पताल की दूरी लगभग 50 किलोमीटर से ज्यादा है, जिसके चलते गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में काफी दिक्कत हो रही है। घटना स्थल खदान क्षेत्र में हुई है, जहां रोजाना हजारों ट्रक गुजरते हैं। भारी वाहनों की लगातार आवाजाही और जाम की स्थिति के कारण अक्सर छोटी-बड़ी गाड़ियां समय बचाने के लिए रांग साइड से निकलती रहती हैं।