नई दिल्ली : कार और बाइक की टक्कर होने की खबर सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में जोबट में बुधवार की शाम को भीषण सड़क हादसा हुआ है। बाग रोड़ पर रेलवे ब्रिज पर कार और बाइक में टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक की पहचान जितेंद्र के तौर पर हुई है और घायल की पहचान सौरभ के तौर पर हुई है। जिसे प्राथमिक इलाज के लिए जोबट लाया गया।
यहां पर हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि कार चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने कहा कि फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।