हापुड़: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-9 पर स्थित सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर राजा जी होटल के अंदर घुस गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान 34 वर्षीय अजीतपाल पुत्र उमराव सिंह, निवासी गांव फरीदपुर, थाना सहकारी नगर, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपनी प्रेमिका आकांक्षा के साथ उसका जन्मदिन मनाने होटल आया था। दोनों ने होटल में केक काटा और खाना खाया।
Raja Ji Hotel में घुसी तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा, एक की मौत
news:https://t.co/DN11wJdb9O#RajaJiHotelAccident #SpeedingCarCrash #CCTVFootage pic.twitter.com/HOLdXoNZBp— Encounter India (@Encounter_India) July 1, 2025
इसी दौरान राजा जी हवेलीं के बाहर टहलते समय तेज रफ्तार स्विफ्ट कार होटल का शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गई और अजीतपाल को कुचल दिया।हादसे में प्रेमिका आकांक्षा, संदीप (निवासी झुंझुनूं, राजस्थान) और सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुकी और आगे बढ़ गई। ग्राहकों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घायलों का इलाज चल रहा है।
मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अभी तक पुलिस को किसी भी पक्ष से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना में प्रयुक्त कार को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया है, जिससे पूरा हादसा साफ दिखाई दे रहा है। एक खुशगवार मौके पर आई यह त्रासदी पूरे क्षेत्र में शोक का कारण बन गई है।