बदनावरः बीती देर शाम अनुनगर कॉलोनी में एक तेज रफ्तार बाइक सवार द्वारा एक मासूम बच्ची को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें टक्कर का खौफनाक मंजर देखा जा सकता है।
जानकारी देते बच्ची के पिता हेमंतसिंह ने बताया कि उनकी बेटी रास्ता पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। गनीमत रही कि बच्ची को हल्की चोटें आई। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। इस संबंध में पुलिस को भी शिकायत दी गई है।
नगर में तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के कारण स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। शाम के समय बच्चों का घर के बाहर खेलना भी मुश्किल हो गया है। अक्सर एक बाइक पर दो से तीन युवक सवार होकर गली-मोहल्लों में तेज गति से वाहन दौड़ाते देखे जाते हैं। इसके अलावा, नगर में रेट्रो साइलेंसर लगी बाइकों से निकलने वाली तेज आवाज भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। लोगों ने पुलिस से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।