धर्म: आज 9 तारीख है। अंक ज्योतिष के अनुसार, यह तारीख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस तारीख का मूलांक 9 है और यह बहुत ही दुर्लभ संयोग लेकर आई है। इस तिथि पर मंगलवार का दिन आया है और मंगल का मूलांक भी 9 होता है। वर्ष 2025 का मूंलाक भी 9 है और इसके स्वामी भी मंगल है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज 999 का महासंयोग बन रहा है।
9 सितंबर को मंगल ग्रह की एनर्जी काफी होगी ऐसे में जिन जातकों की कुंडली में मंगल कमजोर है या अशुभ स्थिति में है तो उनको शारीरिक, मानसिक या आर्थिक दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है। 2025 मंगल का ही साल है ऐसे में इस साल सेहत, कामकाज, करियर और रिश्तों में कुछ उतार-चढ़ाव की दिक्कत हो सकती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल को ऊर्जा, साहस, शक्ति, युद्ध, रक्त और भूमि के साथ जुड़ा होता है। इसी कारण से इस साल में कई देशों और क्षेत्रों में लड़ाई-झगड़े, प्राकृतिक आपदाओं या अनहोनी की खबरें सुनने को मिल रही है।
इन बातों का रखें ध्यान
. जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। जल्दबाजी में किया गया काम आपके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी करेगा।
. किसी से भी पैसे का उधार न लें। उधार और कर्ज से दूरी बनाएं।
. घर में नुकीली या फिर धारदार चीजें खरीदकर लाने से भी बचें।
.ऐसे लोग जिनकी कुंडली में मंगल कमजोर है वो खास तौर पर सावधानी बरतें।
. घर में से अकेले बाहर न जाएं। कोई जोखिमभरा काम न करें।
. निवेश या बड़ा आर्थिक फैसला अभी के लिए न लें। प्रॉपर्टी के मामले में भी कोई बड़ी यदि डील करने वाले हैं तो बचें।
. ज्यादा तामसिक या भारी खाना न खाएं।
. सेहत और खान-पान का खास ध्यान रखें।
. यदि आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है तो खासतौर पर सावधानी बरतें।
ये उपाय करेंगे मंगल का ग्रह कम
. लाल कपड़ा, फल या फिर कोई लाल वस्तु गरीबों को दान करें।
. अगर आपकी जन्मकुंडली में मंगल अशुभ है और आपका मूलांक 9, 18 या 27 है तो मंदिर में लाल फूल दान करें।
. मंगलवार वाले दिन हनुमान जी की पूजा करें।