अमृतसर: गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले अटारी बॉर्डर पर 25 जनवरी को ‘फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल’ का भव्य और जोश से भरा आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय फिटनेस अभियान ने अटारी बॉर्डर जैसे ऐतिहासिक और देशभक्ति से जुड़े हुए स्थान पर पहुंचकर एकता, राष्ट्रप्रेम और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया।
इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस को समर्पित किया गया। इसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवा मतदाताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे रही। उनकी उपस्थिति से आयोजन को राष्ट्रीय स्तर की अहमियत मिली। इस मौके पर ओलंपिक मुक्केबाज और दो बार की विश्व चैंपियन निखत जरीन भी विशेष तौर पर मौजूद रही।
उनकी मौजूदगी से युवाओं में खेल और फिटनेस के प्रति उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया। कार्यक्रम के दौरान स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डिप्टी डॉयरेक्टर जनरल मयंक श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत हर भारतीय को फिटनेस के प्रति जागरुक करने की उद्देश्य से की गई थी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का नारा ‘रोज आधा घंटा फिटनेस’ आज के समय में बेहद जरुरी है। फिट इंडिया के अंतर्गत रोजाना अलग-अलग फिटनेस गतिविधियों ने लोगों को जोड़ा जाता है। रविवार को साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए इसे संडेज ऑन साइकिल को बढ़ावा देने के लिए इसको ‘संडेज ऑन साइकिल’ नाम दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि अटारी बॉर्डर पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होना अपने आप में गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि देशभर में करीबन 35 स्थानों पर ऐसे ही फिटनेस कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनका मुख्य उद्देश्य युवाओं सहित हर नागरिक को फिट रहने का संदेश देना है।
सेना और सुरक्षाबलों के जवानों के साथ में साइक्लिंग करना एक प्रेरणादायक अनुभव है। इस मौके पर अटारी बॉर्डर से करीबन 6 किलोमीटर लंबी साइक्लिंग रैली निकाली गई। इसके साथ ही अलग-अलग फिटनेस गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ओलंपिक खिलाड़ियों के अलावा फिट इंडिया इंफ्लुएंसर और मनोरंजन से जुड़ी हस्तियां भी मौजूद रही। इससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण बन गया।