यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर में युवती पश्चिम यमुना नहर में डूब गई, जिसे करीब 500 मीटर दूर हमीदा हेड़ पर बैठे एक युवक ने देखा और उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा। इतने में वहां खड़े दूसरे सरदार युवक ने अपनी पगड़ी उतार नहर में फेंकी, जिससे युवती को बांधकर पानी से बाहर निकाला गया। युवती पानी में डूबने के कारण बेसुध हो चुकी थी, जिसे वे तुरंत सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे और हमीदा पुलिस चौकी को भी इस बारे में सूचित कर दिया। अस्पताल में युवती अभी उपचाराधीन है।
वहीं मौके पर पहुंचे गोताखोर उसके परिजनों से लगातार संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। गोताखोरों ने बताया कि युवती की हालत अभी ठीक है। उससे बातचीत में पता चला है कि वह हमीदा की रहने वाली है, जिसकी उम्र करीब 19 साल है। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि वह नहर में कैसे गिरी है। हमीदा पुलिस को जानकारी दे दी है। निर्मल सिंह ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े 10 बजे हमीदा हेड के पास था।
तभी उसने देखा कि नहर में युवती डूबती हुई आ रही है। वहां पर एक युवक मौजूद था जिसने उस लड़की को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। उसने भी तुरंत अपनी पगड़ी खोलकर नहर में फेंकी, जिसके द्वारा युवती को पानी से बाहर निकाल लिया गया। पूछने पर पता चला है कि युवती काली माता मंदिर के पास से नहर में गिरी थी। गोताखोर राजीव ने बताया कि नहर में युवती डूबने की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे थे। युवती से नंबर लेकर उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन उनसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है।