मोहालीः पंजाब यूनिवर्सिटी में युवती ने सुसाइड करके जीवनलीला समाप्त कर ली है। मृतका की पहचान 26 वर्षीय अमनदीप कौर के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटना स्थल से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतका की 2 दिन बाद मंगनी होने वाली थी।
वहीं, उसके पिता पंजाब यूनिवर्सिटी में सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं। अभी तक मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पता चल है कि मृतका ने ट्राइसिटी में स्थित एक संस्थान से एमएससी फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की हुई थी। साथ ही पढ़ाई के दौरान उसकी प्लेसमेंट हो गई थी। इसके बाद वह नामी कंपनी में नौकरी कर रही थी। उसकी दो दिन बाद मंगनी थी। ऐसे में घर में खुशी का माहौल था। रात को वह अपने कमरे में जाकर सो गई थी।
वहीं, सुबह पता चला कि उसने फंदा लगाकर जान दी है। एक सुसाइड नोट लिखा है। इसमें उसने किसी को जिम्मेदारी नहीं माना है। हालांकि परिवार समझ नहीं पा रहा है कि आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया है। पुलिस की तरफ से जो सुसाइड नोट कब्जे में लिया गया है। इसमें लिखा है आईएम सॉरी, मैं जो भी कर रही हूू, अपनी मर्जी से कर रही हूं। इसका किसी और को कारण न बनाया जाए। मैं सिचुएशन को हैंडल नहीं कर सकी। पुलिस अब सुसाइड नोट से उसकी राइटिंग की पहचान भी कर रही है। वहीं, पुलिस ने यह भी पूछा है कि वह ज्यादा परेशान तो नहीं थ।