धमाके से फैक्ट्री सहित कई मकान हुए धवस्त
फैसलाबाद: पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के फैसलाबाद शुक्रवार को कैमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से धमाका हो गया। इस धमाके में फैक्ट्री के 15 मजदूरों की मौत हो गई है। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार घटना लाहौर से लगभग 130 किमी दूर फैसलाबाद के मलिकपुर इलाके में हुई है। धमाका इतना जोरदार था कि घटना में फैक्ट्री का शेड और बिल्डिंग सहित आसपास के कई मकान तक गिर गए। घटना को लेकर लोगों में भगदड़ मच गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
CLICK HERE TO WATCH VIDEO
वहीं फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर ने बताया कि मलिकपुर इलाके की एक केमिकल फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ, जिससे आसपास की इमारतें भी ढह गईं। उन्होंने कहा, ‘अब तक रेस्क्यू टीमों ने मलबे से 15 शव बरामद कर लिए हैं और 7 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।’ अनवर ने बताया कि आशंका है कि और लोग मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं। रेस्क्यू टीमें लगातार मलबा हटाने में जुटी हैं और पूरा जिला प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है। एक बयान में पंजाब के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डॉ. उस्मान अनवर ने निर्देश दिया कि रेस्क्यू 1122, फायर ब्रिगेड और सभी संबंधित एजेंसियों को पूरा सहयोग दिया जाए।
रेस्क्यू सर्विस ने शुरुआती जांच के बाद धमाके की वजह गैस लीक बताई है। फैसलाबाद कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर के ऑफिस से जारी बयान में कहा गया कि यहां आसपास 4 फैक्ट्री हैं। उन्होंने कहा कि गैस लीकेज की वजह से एक फैक्ट्री में आग लगी और दूसरी फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे स्थिति काफी ज्यादा बिगड़ गई। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने केमिकल फैक्ट्री में लोगों की कीमती जानें जाने पर गहरा दुख जताया।
दुखी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति जताई और फैसलाबाद कमिश्नर से घटना के बारे में डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी। अधिकारियों ने बॉयलर विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र के अन्य रासायनिक कारखानों की सुरक्षा जांच तेज कर दी गई है। अधिकारी भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए औद्योगिक सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन की भी समीक्षा कर रहे हैं।