जालंधर (Ens): रैनक बाजार में खरीद दारी करने के लिए आए एनआरआई परिवार के साथ लूट हो गई है। थाना-4 के अधीन आते रैनक बाजार में पांच महिलाओं ने एक एनआरआई परिवार के पर्स में से डॉलर और नकदी निकाल ली।
इस सारी वारदात को दुकानदार ने देख लिया और उसने तुरंत परिवार को इस बारे में बताया। इसके बाद परिवार ने तीन महिलाओं को पकड़ लिया और दो महिलाएं भाग गई। परिवार ने तीनों के साथ मारपीट की और बाद में थाना-4 की पुलिस के हवाले कर दिया।
इस मामले की जानकारी देते हुए एनआरआई चरणजीत कौर ने बताया कि वह गांव बुलंदपुरी समागम के लिए परिवार के साथ जालंधर आई थी। सुबह वह रैनक बाजार में खरीद दारी करने के लिए आई थी। उन्हें यह नहीं पता था कि पांच महिलाओं का गिरोह उनके पीछे पड़ गया है।
दो महिलाओं ने तेजधार चीज से पर्स को काटा। इसके बाद उन्होंने पर्स में 200 डालर और 50 हजार रुपये नकदी निकाल ली। उन्हें चोरी की वारदात को अंजाम देखते हुए दुकानदार ने देख लिया। इसके बाद उन्होंने परिवार को बताया।
परिवार ने पीछा करते हुए तीन महिलाओं को पकड़ लिया और दो महिलाएं भाग गई। तीनों महिलाओं को पकड़ने के बाद लोगों की भीड़ लग गई। परिवार ने तीनों के मारपीट की। इसके बाद उन्हें थाना-4 की पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।