मोहालीः जिले में ठगों की गैंग सक्रिय हो रही है। ठगों ने नया तरीका अपनाते हुए बुजुर्गों को निशाना बनाना शुरू किया है। मोहाली, खरड़, जीरकपुर से कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामले में ठग ने खरड़ के गांधी बाजार में एक सुनार की दुकान से लगभग 18 ग्राम सोने के गहने चुरा लिए और फरार हो गया। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है।
जानकारी देते हुए दुकानदार और मालिक जसवीर ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे वह अपने पिता को दुकान पर छोड़कर किसी काम से बैंक गया था और एक छोटा लड़का उनके पिता इंद्रजीत सिंह के पास आया और उनसे गहने लूटकर मौके से फरार हो गया जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि 2 युवक पहले एक एक्टिवा पर रेकी करते हैं और बाद में वह बुजुर्ग को दुकान में बैठा देख अंदर आ जाते हैं।
80 साल के इंद्रजीत को एक युवक अपनी बातों में ले लेता है और उनके सामने ही गल्ले में हाथ डालकर गहने उठाकर फरार हो जाता है और इंद्रजीत उसे कुछ कहते भी नहीं हैं। जब उनके बेटे आकर सीसीटीवी चेक करते हैं, तो उन्हें चोरी का पता चलता है। घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत दी और अब पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।