अमृतसर: जंडियाला गुरु जीटी रोड पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में चार साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तरनतारन बाईपास के पास शाम करीब साढ़े पांच बजे यह हादसा हुआ, जब एक गरीब परिवार की बच्ची सिमर अपनी मां प्रिया के साथ हाईवे पर भीख मांग रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अमृतसर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बच्ची को टक्कर मार दी और करीब 10 से 20 फीट तक घसीटते हुए ले गई।
हादसा इतना भयानक था कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी मेजर सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतका बच्ची के दो और भाई-बहन हैं और पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। मासूम का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।