अमृतसर: संधू कॉलोनी स्थित 88 फुट रोड पर दीवाली के दिन पटाखे चलाने को लेकर विवाद हो गया। मामूली कहासुनी झगड़े में बदल गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल की पहचान राज कुमार के रूप में हुई है, जो पकौड़े वाले बाजार के पास छोटी दुकान चलाते हैं।
राज कुमार ने बताया कि उनके घर के पास एक ऐसा परिवार रहता है, जहां हाल ही में किसी की मृत्यु हुई थी और उन्होंने इस बार दीवाली न मनाने का निर्णय लिया था। मोहल्ले के बच्चे पटाखे चला रहे थे कि एक पटाखा उस परिवार के घर की ओर चला गया। इस पर घर का व्यक्ति गुस्से में बाहर आया और बच्चों को डांटने लगा। जब राज कुमार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो झगड़ा बढ़ गया और उस व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया।
हमले में राज कुमार घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घायल ने न्याय की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि झगड़ा पटाखे चलाने को लेकर हुआ था। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।