ऊना/ सुशील पंडित: बीते रोज पुलिस थाना ऊना सदर के अंतर्गत आते गांव त्यूडी में मीट की दुकान के बाहर हुई मारपीट में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में चन्दन शर्मा पुत्र सुशील कुमार निवासी पनोह ने अपनी शिकायत में बताया कि 17 दिसंबर 25 शाम के समय त्यूडी में आते समय मीट की दुकान वाले ने इनका रास्ता रोककर इनके साथ गाली गलोज की व इन्हें जान से मारने की धमकियां दीं। इसके उपरान्त मीट की दुकान वाले व्यक्ति ने फोन करके 2-3 और व्यक्तियों को बुला लिया, जिन्होंने आते ही इसके ऊपर हमला कर दिया, जिससे इसे चोटें आईं हैं।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोहम्मद रफी, हुसैन, सलीम सभी निवासी गांव धुसाड़ा तहसील अम्ब जिला ऊना के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।