ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल अंब के अंतर्गत पंचायत स्तोथर में स्थित मां मोक्षदाती के प्राचीन मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा व आस्था के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर माँ मोक्षदाती के दर्शन किए, आशीर्वाद प्राप्त किया तथा भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः विधिवत हवन-यज्ञ से की गई, जिसमें स्थानीय पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की गई। इसके उपरांत मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ तथा माता की आरती का आयोजन किया गया। पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा।
भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन व पारंपरिक पकवान परोसे गए, जिनका सभी ने प्रसाद रूप में ग्रहण किया। आयोजन की विशेष बात यह रही कि यह भंडारा हर वर्ष की तरह इस बार भी सभी ग्रामवासियों के सामूहिक सहयोग से संपन्न हुआ। ग्रामवासियों ने एकजुट होकर सेवा भाव से व्यवस्था संभाली, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफल रहा।
माँ मोक्षदाती का यह प्राचीन मंदिर क्षेत्र में आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। मान्यता है कि माँ मोक्षदाती अपने भक्तों की सच्चे मन से की गई प्रार्थनाओं को पूर्ण करती हैं तथा कष्टों से मुक्ति प्रदान करती हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार वर्षों से इस मंदिर में श्रद्धालुओं की अटूट आस्था बनी हुई है और यहाँ आने से मन को शांति व सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति होती है।
कार्यक्रम के अंत में मंदिर समिति एवं ग्रामवासियों ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजनों को मिल-जुलकर आयोजित करने की बात कही।
