छत्तीसगढ़ः शराब के नशे में धुत होकर स्कूल टीचर का स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है। इसके बाद वह उठक-बैठक करने लगा। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्कूल में शिक्षक के नशे में होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां शिक्षक नशे की हालत में मिला और उसने शराब पीने की बात खुद स्वीकार की। शिक्षक राज प्रताप सिंह ने कहा कि उसने सिर्फ 20 रुपए में आधा गिलास शराब पी है।
टीचर ने अपनी गलती मानी। खुद को सजा देने के लिए उठक-बैठक करने लगा। प्राइमरी स्कूल में 60 से ज़्यादा छात्र हैं। जानकारी के मुताबिक, मैनपाट ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल बालक वंदना में पदस्थ टीचर राज प्रताप सिंह नशे की हालत में स्कूल पहुंच गया। स्कूल की हेडमास्टर शुक्रवार को छुट्टी पर थीं। नशे में धुत शिक्षक के भरोसे पहली से पांचवीं के बच्चे स्कूल में थे।
