बालोदः एक युवक द्वारा नशे की हालत में विधवा महिला के घर में घुसने का मामला सामने आया है। महिला ने आहट सुनकर जब मोहल्ले वालों को जगाया, तो युवक घर के पीछे रखे भूसे के ढेर में जाकर छुप गया और गर्मी की वजह से वो अंदर बेहोश हो गया। ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने भूसे के ढेर से देर रात उसे बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि, युवक तामेश्वर ठाकुर आपराधिक प्रवृत्ति का है। मोहल्ले के लोग उसकी हरकतों से पहले से ही परेशान हैं। रात करीब 2 बजे वह कोठार का दरवाजा खोलकर पटाव के रास्ते बेडरूम में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आहट से उसकी नींद खुल गई जिसके बाद उसने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और पड़ोसियों को बुला लिया। ग्रामीणों ने घर को चारों ओर से घेर लिया और पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी।
बाहर शोर-शराबा बढ़ते देख युवक डर की वजह से घर के पटाव में रखे भूसा कुट्टी के ढेर में जाकर छुप गया और बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से युवक को खींच कर भूसा के ढेर से बाहर निकाला। इसके बाद एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। घटना के बाद महिला और उनके परिवार के लोग डरे हुए हैं।
बालोद थाने की सब-इंस्पेक्टर कमला यादव ने बताया कि, युवक का इलाज चल रहा है। उसके बयान के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि वह चोरी की नीयत से घर में घुसा था या उसकी मंशा कुछ और थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।