नोएडाः शहर के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-150 से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमिका ने अपने साउथ कोरियन लिव-इन पार्टनर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मणिपुर की रहने वाली प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है और उसने पूछताछ में कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए।
पुलिस ने बताया कि 4 जनवरी 2026 को जिम्स अस्पताल से उन्हें सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही थाना नॉलेज पार्क पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मृतक की पहचान मिस्टर डक जी युह निवासी साउथ कोरिया के रूप में हुई। वह वर्तमान में एटीएस पायस हाइडवे सोसायटी सेक्टर-150, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में रह रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक एक नामी मोबाइल कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत था। मृतक को अस्पताल लाने वाली युवती की पहचान लुंजेना पमाई के रूप में हुई जो मणिपुर के बिष्णुपुर जिले की रहने वाली है। पूछताछ दौरान युवती ने स्वीकार किया कि उसी ने चाकू से हमला कर युवक की हत्या की है।
पुलिस के मुताबिक रात में दोनों शराब पार्टी कर रहे थे और इस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद ही प्रेमिका ने चाकू से प्रेमी के सीने पर वार कर दिया। वार काफी गहरा था, जब प्रेमी खून से लथपथ हो गया तो प्रेमिका उसको लेकर ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी प्रेमिका मौके पर मौजूद थी। उसने बताया कि शराब पीने के दौरान विवाद हुआ था, जिसके बाद प्रेमी मारपीट कर रहा था। इसी दौरान उसने चाकू चला दिया जो उसके सीने पर लगा। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक और आरोपी युवती पिछले दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे। दोनों के बीच अक्सर शराब के नशे में विवाद होता था।