ऊना/सुशील पंडित: ऊना नगर निगम के अंतर्गत आते मेन बाजार में सुबह हो रही भारी बारिश के चलते वार्ड नंबर 6 में स्थित एक पुराना और जर्जर भवन अचानक गिर गया। इस हादसे में एक स्कूटी चालक ने भाग कर जान बचाई, जबकि स्कूटी मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह भवन लंबे समय से बेहद खस्ताहाल स्थिति में था और स्थानीय लोग बार-बार प्रशासन को इसकी सूचना दे चुके थे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने पूर्व में कई बार नगर निगम को लिखित प्रार्थनाएं दीं, जिसमें भवन को गिराने की मांग की गई थी। लेकिन प्रशासन की अनदेखी अब जानलेवा बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन समय रहते चेत जाता, तो यह हादसा रोका जा सकता था।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि जर्जर हो चुके सभी भवनों की तुरंत पहचान कर उन्हें गिराने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।
जानकारी मिलने पर नगर निगम ऊना के आयुक्त महेन्द्र पाल गुर्जर मौके पर पहुंचे। एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि जल्द ही इन भवनों को डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत गिराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इस मामले को गंभीरता से जिला प्रशासन के समक्ष उठाया जाएगा।