अंबालाः हरियाणा के अंबाल शहर के घर में एक सिलेंडर फटने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार भीड़भाड़ वाले क्षेत्र जगाधरी गेट के पास फ्रैंडस कॉलोनी में एक घर में डीजल की भट्टी में आग लग गई। हादसे के दौरान घर में दो बच्चे भीतर ही फंस गए। जिसमें डेढ़ साल की प्रांजल नामक बच्चे सहित मां की मौत हो गई। वहीं दूसरी बच्ची तनुष्का और पिता बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया, तब तक सारा घर जलकर राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बताया कि आग सिलेंडर फटने से लगी थी, जिसमें 4 लोग घायल हो गए। एक डेढ साल के बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई, जबकि बच्चे के पिता और एक लड़की घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह राजा का घर था, जो गोलगप्पे और गज्जक बनाने का काम करता था। दोपहर को वह रोजाना की तरह डीजल की भट्टी पर काम कर रहा था तभी जोरदार धमका हुआ। धमाके के बाद स्थानीय लोग घर से बाहर निकल कर आए। वहीं, घर के अंदर फंसे लोग चीख पुकार करने लगे। धमाके के बाद आग की लपटें घर के दूसरे कोने तक पहुंच गईं। जिस स्थान पर भट्टी फटी वहां पर कई सिलेंडर भी रखे गए थे। फिलहाल प्रशासन मौके पर पहुंचकर हालात का जाएजा ले रहा है।