ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव कुंगडत में मारपीट करने के आरोप पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा शिकायत देने पर मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में मुनीष शर्मा पुत्र राम कृष्ण निवासी गांव ललड़ी तहसील हरोली ने बताया कि बीती 11 दिसंबर 25 को शाम के समय जब यह व इसके पिता कुंगड़त हार में अपनी जमीन देखने गये थे तो उसी समय वैभव ठाकुर पुत्र अजैव सिंह निवासी कुँगड़त व एक प्रवासी व्यक्ति ने इनका रास्ता रोककर इनके साथ मारपीट की। जिससे इसे व इसके पिता को चोटें आई है। जब इसके पिताजी व इसका चाचा मोहन लाल इसे उपचार के लिए लेकर जाने लगे तो रास्ते में 3/4 युवक मोटर साईकिल पर आये, जिन्होने इन्हें धमकियां दीं तथा कहा कि अगर दोबारा यहां खेतों में आये तो जान से मार देगें,और जाते-जाते उनमें से एक युवक ने अपने पास पकड़े तेजधार हथियार से पीछे से इसके ऊपर प्रहार किया। जिस से इन्हें चोटें आई हैं।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर वैभव ठाकुर व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं वैभव ठाकुर पुत्र अजैव सिंह निवासी गांव कुंगड़त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इसने कुंगड़त हार (वीट ललड़ी) में जमीन लीज पर ली हुई है जिसमें इसने गेहूं की विजाई की हुई है तथा जमीन के साथ मोहन लाल की जमीन लगती है। इसने उस जमीन पर लगाई फसलों को बचाने के लिये लकड़ी के डण्डों से तारवन्दी कर रखी थी।
मोहन लाल ने उक्त बाड को उखाड दिया। जिस पर इसने उसको इस वारे में पूछा तो मुनीष पुत्र राम कृष्ण निवासी ललड़ी ने इसके साथ मारपीट की। जिस पर इसने अपना बचाव किया तो इतने में मोहन लाल ने दराट से इसकी बाजू पर वार किया व मुनीष व उसके पिता राम कृष्ण ने इसके साथ मारपीट की। जिससे इसे चोटें आई थीं। जिस पर चिकित्सीय जांच 11 दिसंबर 25 को करवाई गई थी तथा डाक्टर ने अपनी राय में वैभव ठाकुर को सख्त चोट लगना बताया है। जिस पर पुलिस ने वैभव ठाकुर, राम कृष्ण व मोहन लाल के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।