ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के मुलाजिमों ने 10.03 ग्राम चरस सहित एक युवक को काबू किया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी विनोद कुमार अधिकारी थाना अम्ब पर आधारित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान अम्ब में चैन सिंह निवासी आदर्श नगर अम्ब के कब्जे से 10.03 ग्राम चरस/कैनाविस बरामद की।
इस संबंध में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।