ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल अंब के अंतर्गत पंचायत बेहड़ जसवां के गांव चक्क में लोहड़ी के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी ग्रामवासियों ने मिलकर भव्य भंडारे का आयोजन किया। इस पारंपरिक आयोजन में पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला और आपसी भाईचारे तथा सांस्कृतिक एकता का सुंदर संदेश दिया गया।भंडारे में चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने प्रमुख रूप से शिरकत की। विधायक ने ग्रामीणों के साथ पंगत में बैठकर भोजन ग्रहण किया और आयोजन के लिए गांववासियों की सामूहिक सहभागिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखते हैं और समाज में आपसी सौहार्द को मजबूत करते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि यह भंडारा हर वर्ष लोहड़ी के अवसर पर आयोजित किया जाता है, जिसमें गांव की सभी बस्तियां मिलकर भंडारे का पूरा खर्च वहन करती हैं। आयोजन के दौरान लोहड़ी की परंपरा के अनुसार रेवड़ी और मूंगफली का वितरण भी किया गया। भंडारे में स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए, जिन्हें सभी ने बड़े चाव से ग्रहण किया।
इस भंडारे में न केवल गांव चक्क के ग्रामीणों ने बल्कि आसपास की अन्य पंचायतों से आए लोगों तथा सड़क से आने-जाने वाले राहगीरों ने भी भोजन ग्रहण किया। आयोजन देर तक चलता रहा और पूरे क्षेत्र में लोहड़ी पर्व की खुशियां साझा की गईं।
ग्रामीणों ने विधायक सुदर्शन सिंह बबलू के आगमन पर खुशी व्यक्त की और कहा कि जनप्रतिनिधियों की ऐसी सहभागिता से ग्रामीण आयोजनों का उत्साह और बढ़ता है। लोहड़ी के इस सामूहिक आयोजन ने एक बार फिर गांव चक्क में सामाजिक एकता और परंपराओं की मजबूती को दर्शाया।
