उन्नावः सदर कोतवाली क्षेत्र के मोती नगर स्थित एक मशहूर रेस्टोरेंट राजस्थानी चोखा-बाटी” में युवक को परोसे गए खाने में कॉकरोच निकल आया। युवक श्रेयांश ने आधी प्लेट खाने के बाद जब कॉकरोच देखा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगीं। तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 4 घंटे इलाज के बाद स्थिति में सुधार आया। युवक ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है
रायबरेली निवासी श्रेयांश अपने दोस्तों के साथ भोजन करने पहुंचा था। कॉकरोच खाने की आशंका से घबराए युवक को उल्टियां होने लगीं। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चार घंटे तक इलाज चला। इसके बाद जाकर युवक की हालत सामान्य हो सकी।