अमृतसर: मजीठा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव तलवंडी दोसांदा में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के दौरान माहौल गरमा गया। इस दौरान दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया जिसके बाद तोड़फोड़ भी हुई। इस घटना से जुड़ी लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
एक पक्ष के युगराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी और मामा के साथ वोट डालने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में मौजूद सरपंच जतिंदर और उनके साथियों ने उनकी गाड़ी रोककर मारपीट और धमकियां दी।
युगराज सिंह के अनुसार, करीबन 30-35 लोगों ने उनकी कार में तोड़फोड़ की। इसके बाद आगे का शीशा और साइड मिरर तोड़ दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि एक व्यक्ति ने 45 बौर का पिस्तौल निकाल लिया था। आरोप यह भी लगाया गया है कि उनकी पगड़ी उतारी गई वहीं पत्नी के गहने खींचने की कोशिश की गई।
युगराज सिंह ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं है। सिर्फ अपने वोट का अधिकार इस्तेमाल करने जा रहे थे। दूसरे पक्ष ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि युगराज सिंह ने ही उकसाने वाली हरकत की थी।
गांव में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था और किसी तरह की गंभीर मारपीट नहीं हुई। मामले को लेकर डीएसपी धर्मिंदर कल्याण ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। सभी पोलिंग बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। किसी तरह की रुकावट नहीं है।
पुलिस का कहना है कि यदि किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दी जाती है तो उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मतदाताओं से बिना डरे हुए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।