बांकाः धोरैया थाना क्षेत्र में बीती शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। महेशपुर के निवासी मोहम्मद शाहीन का 4 साल का बेटा समद तालाब के पास खेलते समय पानी में डूब गया। घटना उस समय हुई जब बच्चा समद गांव में सड़क किनारे बने तालाब के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक तालाब में गिर गया। उस समय वहां कोई बड़ा व्यक्ति मौजूद नहीं था।
कुछ देर बाद एक बच्चे ने तालाब में डूबे समद को देखा और शोर मचाया जिससे स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। काफी प्रयास के बाद बच्चे को तालाब से बाहर निकाला गया और तुरंत धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर का बुरा हाल है। घटना की सूचना के बाद पिता हैदराबाद से घर के लिए रवाना हो गए है।