ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व में एक महिला ने ससुराल पक्ष पक्ष पर दहेज मांगने, शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत दी है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शैली मेहता पत्नी अमित मेहता वासी गांव बेहड जसबां (चक्क), तहसील अम्ब, हाल वासी गांव प्रताप नगर ऊना रोड अम्ब ने बताया कि इसकी शादी अमित मेहता पुत्र अशोक कुमार वासी गांव बेहड जसवां (चक्क), तहसील अम्ब के साथ 27 फरवरी 2009 को हुई थी । शादी के 3-4 साल बाद इसके पति,ससुराल पक्ष के पवना देवी पत्नी अशोक कुमार, मनोहर लाल पुत्र संसार चंद, अश्वनी मेहता पुत्र संसार चंद, कुलदीप मेहता पुत्र राज कुमार, संदीप पुत्र कुलदीप मेहता, राघव मेहता पुत्र अश्वनी मेहता वासी गांव बेहड जसवां (चक्क), ने दहेज की मांग को लेकर इसे शारिरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया था ।
बीती 5 नवम्बर 25 को इसके पति ने इससे लडाई झगडा व मारपीट की व धमकी दी। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।