ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना मैहतपुर के अंतर्गत आते मैहतपुर वैरियर के पास जिलाधीश के आदेशों की उल्लघंना करने पर होटल मालिक पर मामला दर्ज किया गया है।
बीती मध्यरात्रि पुलिस थाना मैहतपुर के अंतर्गत आरटीओ बैरियर के नजदीक पुलिस ने चेकिंग करते हुए रूपसी होटल & बॉर खुला पाया और होटल के अंदर ऊपरली मंजिल को चैक किया गया तो अंदर रखे टेबलों पर कुछ व्यक्ति शराब व खाना खाते हुए पाये गये । जिस पर होटल मालिक संदीप ठाकुर निवासी वसदेहड़ा जिला ऊना द्वारा जिलाधीश ऊना के आदेशों की अवेहलना करके अपने रूपसी होटल & बॉर में समय 10.00 बजे रात के उपरांत अपने ग्राहकों को बैठाना व शराब व खाना खिलाने पर आदेशों की उल्लघंना करने पर होटल मालिक संदीप ठाकुर के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।