ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना मैहतपुर में एक व्यक्ति पर सोशल मीडिया में फोटो अपलोड करने पर मामला दर्ज किया गया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर अपलोड दो फोटो जिनमें एक व्यक्ति ने अपनी दाहिने हाथ में एक रिवाल्वर पकड़ा है तथा हवा में लहरा रहा है व दूसरी फोटो में इसने अपने हाथों में एक बंदूक पकड़ी हुई है। जोकि दोनो फोटो किसी सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेटस की लग रही है और सोशल मीडिया पर शेशा मैहतपुर प्रधान लिखा हुआ है।
पुलिस थाना मैहतपुर द्वारा जांच करने पर फेसबुक अकाउंट सुरेश कुमार@ शेशा पुत्र राम स्वरूप शर्मा निवासी गांव व डा0 मैहतपुर जिला ऊना का पाया गया। इसी आधार पर पुलिस ने सुरेश कुमार उर्फ शेशा के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।