चंडीगढ़ः सेक्टर-11 में कार में अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-11 में कॉलेज के पास कार खड़ी थी। इस दौरान अचानक कार में आग लगने से मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गनीमत यह रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन हादसे में कार जलकर पूरी तरह से राख हो गई। दमकल विभाग के कर्मी ने बताया कि उन्हें सेक्टर-11 में कॉलेज के पास कार को आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके कुछ देर बाद ही वह घटना स्थल पर पहुंचे और कुछ समय के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।