लुधियानाः शहर के पक्खोवाल रोड स्थित फुलांवाल चौक के पास देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां होटल Keys की बैक साइड में खड़ी एक हुंडई वेन्यू कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कुछ ही सेकंड में तेज लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई।
Hotel Keys की बैक साइड में खड़ी कार को लगी भीषण आग, चालक बाल-बाल बचा, देखें वीडियो#PunjabNews #HotelKeys #CarFire #BhishanAag #DriverSafe #BreakingNews #WatchVideo #ViralVideo pic.twitter.com/03Nkt72VfM
— Encounter India (@Encounter_India) December 7, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार में आग लगते ही धुआं तेजी से फैलने लगा, लेकिन कार चालक की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। चालक ने समय रहते स्थिति को भांप लिया और तुरंत वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल की ओर रवाना हुईं, लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी। कुछ ही मिनटों में हुंडई वेन्यू जलकर राख हो गई और उसका ढांचा ही बचा।
फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच जारी है। हालांकि शुरुआती अंदेशों के अनुसार कार में किसी प्रकार के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस और फायर विभाग मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं, ताकि सही कारणों का पता लगाया जा सके।
घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में रुक-रुक कर ट्रैफिक भी डायवर्ट किया। इस हादसे ने एक बार फिर वाहन मालिकों को वाहन की समय-समय पर सर्विस और इलेक्ट्रिकल फिटिंगों की जांच करवाने की जरूरत का एहसास करवाया है।