फरीदाबादः दिल्ली-आगरा हाईवे पर बाटा चौक मेट्रो स्टेशन के नजदीक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां कार का अचानक टायर फटने से एक कार अनियंत्रत होकर पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 दोस्त घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पांचों दोस्त नववर्ष के मौके पर वृंदावन जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, जवाहर कॉलोनी निवासी करीब 22 वर्षीय सारांश एनआईटी-दो इलाके में रहने वाले अपने दोस्त राघव कथुरिया, तुषार, यथार्थ ग्रोवर और लक्ष्य गेरा के साथ रात करीब 12:00 बजे के बाद अपने घर से वृंदावन जाने के लिए निकला था।
सबसे पहले वे एनआईटी-एक स्थित संतों के गुरुद्वारे में गए। वहां माथा टेककर वे कार में सवार होकर वृंदावन के लिए रवाना हो गए। जब वे बाटा चौक मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे तो अचानक कार का टायर फट गया। टायर फटने से तेज आवाज भी हुई। इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कार कैसे पलटी खाती हुई सड़क पर पलट गई।
मिली जानकारी के अनुसार जवाहर कॉलोनी के रहने वाले सारांश, लक्ष्य, राघव, तुषार और यथार्थ ने नए साल पर वृंदावन जाकर बांके बिहारी जी के दर्शन करने की योजना बनाई थी। घटना के दौरान कार को सारांश चला रहा था। लक्ष्य ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा हुआ था। राघव, तुषार और यथार्थ पीछे की सीट पर बैठे हुए थे। नीलम फ्लाईओवर पार करने के बाद जैसे ही गाड़ी बाटा मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तो कार का टायर फट गया। इसके बाद कार ग्रिल में टकराई और डिवाइडर पर जाकर पलट गई। इस दौरान गाड़ी का शीशा टूट गया। गाड़ी पलटने से चालक सारांश सड़क पर आकर गिरा। सिर में गहरी चोट लगन से उसकी मौत हो गई।
वहीं, पीछे बैठे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि लक्ष्य को हल्की चोटे आई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाकी चारों को गाड़ी से निकाला। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सारांश के पिता मुकेश ने बताया कि पांचों दोस्त एक साथ ही घूमने के लिए जाते थे। पांचों युवक ग्रेजुएशन कर रहे थे। जवाहर कालोनी में ही आसपास रहते थे। सारांश का शव का बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार, ड्राइविंग कर रहे सारांश ने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी। इसलिए वह गाड़ी से बाहर आकर गिर गया, जबकि उसके बगल में बैठे लक्ष्य ने सीट बेल्ट लगाई हुई थी। इसलिए उसको अधिक चोट नहीं आई। पुलिस प्रवक्ता ने अपील करते हुए कहा कि ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट जरूर लगाए।