कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सवारियों से भरी बस के पलटने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बंजार में आज बड़ा बस हादसा होने से टल गया। दरअसल, गाड़ा गुशेणी से बंजार जा रही प्राइवेट बस बाड़ी रोपा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
घटना में 5 लोग घायल हो गए है, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान बस में 40 से 50 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस स्किड होने के कारण यह हादसा हुआ। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी मौके पर पहुंच गए। हादसे में घायल सभी यात्रियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।