पानीपतः हरियाणा के पानीपत में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां नेशनल हाईवे 44 पर सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज की बस ट्रॉले में घुस गई। इससे ड्राइवर समेत 8 लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 11:20 बजे हुआ। कैथल डिपो की बस पुलिस लाइन के सामने ट्रॉले से जा टकराई। घटना के दौरान बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने हादसे की सूचना 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को राहगीरों व अन्य सवारियों की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।