अमृतसरः शहर में देर रात जयंतीपुर–पठानकोट हाईवे रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा जयंतीपुर के नजदीक पड़ते गांव पाखरपुर के पुल पर हुआ, जहां सवारियों से भरी एक बस और भूसा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया। बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑप्रेशन चलाया और स्थिति को कंट्रोल किया गया।
जानकारी मुताबिक, बस बटाला से अमृतसर की ओर जा रही थी और उसमें बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। इसी दौरान आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली, जिसमें भूसा लदा हुआ था, से बस जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ट्रैक्टर चालक के साथ बैठे एक बच्चे के पैर में गंभीर चोट लगी है, जबकि बस में सवार कई यात्रियों को भी चोटें आई हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया। जांच अधिकारी अवतार सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण खो बैठी, जिस कारण यह हादसा हुआ।
वहीं, गांव पाखरपुर के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और प्रशासन को यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।