लुधियानाः जालंधर बाईपास पर बने मैट्रो से कुछ दूरी पर कई हिस्सों में बंटा शव बरामद हुआ है। शव में व्यक्ति की टांग धड़ से अलग है और कुछ अंग भी अलग दिखाई दे रहे है। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ढक दिया है और मामले की जांच की जा रही है। लोगों के अनुसार हत्या का आंशका जताई जा रही है।
बता दें कि इससे पहले बीते दिन घटना से कुछ दूरी पर स्थित Nagesh Hosiery के यूनिट से खून से सनी लाश मिली थी। मृतक की पहचान रोहित उर्फ़ रितेश के रूप में हुई है। मृतक की पहचान करने वाले दिनेश यादव ने बताया कि रोहित उसके दोस्त का साला है। वह मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है और 4 बहनों का भाई था। दोस्तों ने भी हत्या की आशंका जताई थी। हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा हार्ट अटैक आने से मौत का कारण बताया गया था।
मृतक दविंदर के भाई जतिंदर सिंह सोनी ने बताया कि दविंदर उसका कजन भाई था। वह मुंबई में कंप्यूटर का काम करता था। तीन दिन पहले ही घर आया था और उसी दिन से पहले लापता था। तालाशी ली तो कहीं नहीं मिला। गली में सीसीटीवी चैक किए तो वह अपने दोस्त के घर जाता दिखा, जिसके बाद वह बाहर नहीं आया। सुबह किसी ने बताया कि साथ में एक खाली प्लाट है, जब हमने वहां जांच की तो हमें उसके बूट मिले।
जिसके बाद शक हुआ कि उसके साथ कोई गलत काम हुआ है। जिसके बाद प्लाट में ढूंढा तो वहां से उसकी टुकड़ों में लाश मिली। आरोपी के घर गए तो परिवार फरार मिला। वहीं सीसीटीवी में देखा कि रात करीब 12 बजे आरोपी मोटरसाइकिल पर कुछ लेकर जा रहा था, तकरीबन वह 3 बार बाइक पर जाता दिखा। पीड़त परिवार ने पुलिस से इंसफा की मांग की है और पूरे परिवार को पड़कने की अपील की है।