यूपीः कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर हादसे का मामला सामने आया है जहां, स्नान दौरान देवरिया में सरयू नदी में 12 श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और घाट पर भी अफरा-तफरी मच गई। श्रद्धालुओं को डूबता देख घाट पर मौजूद गोताखोर और नाविक तुरंत नदी में कूदे और जैसे-तैसे महिलाओं और डूब रहे अन्य श्रद्धालुओं को रस्सी के सहारे खींचकर बाहर निकाला।
नदी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, मची चीख-पुकार, देखें वीडियो#WATCH #VIRAL #TRENDING #EXPLORE #TWITTER pic.twitter.com/Z0Ci0WXF1d
— Encounter India (@Encounter_India) November 5, 2025
जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सरयू का बहाव तेज था। नाव भी ओवरलोड थी। ऐसे में बीच धारा में पहुंचते ही नाव डगमगा गई और पलट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां हादसा हुआ वहां नदी की गहराई 20 फीट से भी ज्यादा थी। गोताखोर और नाविक की मुस्तेदी से बड़ा हादसा होने से बच गया।
बता दें, कार्तिक पूर्णिमा पर काशी और प्रयागराज में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके हैं। अयोध्या में सरयू नदी के घाटों पर भी 5 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ रही। यहां हनुमान गढ़ी में दर्शन के लिए भक्तों की एक किमी लंबी लाइन लगी है। अमरोहा, हापुड़ और बरेली के घाटों पर भी स्नानार्थियों का सैलाब उमड़ा। अमरोहा-हापुड़ में 40-40 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है। बदायूं में भक्त बैलगाड़ी से गंगा स्नान करने पहुंचे। वहीं पुलिस अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है।