मोहालीः पंजाब के मशहूर गायक राजवीर जावंदा सड़क हादसे में घायल हो गए। पंजाबी गायक राजवीर जावंदा को गंभीर हालत में मोहाली के फोर्टिस में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं अर्शदीप कलेर गायक का हाल जानने के लिए फोर्टिस अस्पताल में पहुंचे। अर्शदीप ने कहा कि आज सुबह बद्दी में उनका एक्सीडेंट हो गया। जहां उन्होंने कहा कि गायक राजवीर की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
उन्होंने सभी से उसे ठीक होने के लिए अरदास करने की अपील की है। अर्शदीप ने गायक राजवीर के परिवार से मुलाकात की। अस्पताल में कई गायक हाल जानने पहुंचे हुए है। डॉक्टरों के अनुसार राजवीर की हालत गंभीर है, लेकिन उनकी सेहत को लेकर लगातार कोशिश जारी है। सड़क हादसे को लेकर अर्शदीप ने कहाकि अभी घटना होने के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने कहा कि परिवार हालात को बताने के सक्षम नहीं है, कोई कह रहा हैकि ट्रक सामने आने के कारण हादसा हुआ है तो कोई पशु बाइक के आगे आने का कारण बता रहा है। लेकिन असल तथ्यों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाबी गायक मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि गायक मोटरसाइकिल पर बद्दी से शिमला जा रहे थे, तभी रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया।