मेरठः BA की स्टूडेंट को बस ने कुचल दिया। छात्रा सुबह कॉलेज जाने के लिए टेंपो पर बैठी, फिर कॉलेज के पास जैसे ही वह उतरकर कुछ दूर आगे बढ़ी तभी सामने से आ रही बस ने उसे रौंद दिया। इसके बाद भागने के चक्कर में बस चालक लाश को 20 मीटर तक घसीटता ले गया।
लोगों के चिल्लाने पर ड्राइवर घबरा गया और चलती बस से कूदकर भाग निकला। घटना के बाद सड़क पर 2KM तक जाम लग गया। भीड़ हंगामा करने लगी। उनका कहना था कि हर हाल में ड्राइवर को पकड़ा जाए। सूचना पर SP ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा और SO लालकुर्ती हरिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को हटवाते हुए जाम खुलवाया। पुलिस ने आईडी कार्ड से छात्रा की शिनाख्त की और उसके परिजनों को सूचित किया। मां बेटी की लाश देखते ही बेहोश होकर गिर गई।
जानकारी अनुसार दौराला निवासी मनीषा BA फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। वह आरजी डिग्री कॉलेज में पढ़ रही थी। उसकी बहन श्रुति भी इसी कॉलेज में ही पढ़ती है। वो उसके पीछे दूसरे टेंपो से आ रही थी। उसने बताया कि मनीषा ने सुबह खाना खाया और टिफिन लेकर घर से कॉलेज जाने के लिए निकली। करीब 10 बजे वह जीरो माइल बेगमपुल पर टेंपो से उतरी। इसके बाद पैदल ही कॉलेज जाने लगी।
इसी दौरान तेज रफ्तार ऑरेंज रंग की इलेक्ट्रिक बस ने मनीषा को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के चक्कर में कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।