बिहारः बिहार के बेगूसराय से एक दर्दनाक हादसे में 7 साल के मासूम के ज़िंदा जलने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना के दौरान घर में मौजूद तीन बच्चों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। जब इस घटना की सूचना आस पास के लोगों को मिली तो लोगों ने मौके पर पहुंचक आग कों बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक आग बुझाई जाती, तब तक एक बच्ची अंदर ज़िंदा जल गई ओर पूरा घर जल कर खाक हो गया।
आग लगने के बाद किसी तरह तीन बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन 7 साल की बच्ची बाहर न निकल सकी और आग में जिंदा जल गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आपदा के तहत मुआवजा देने की बात कही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।